IPL 2019: कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिन गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सनराइजर्स के खिलाफ मिली जीत का श्रेय स्पिनर राहुल चहर और क्रुणाल पांड्या को दिया है।
मुंबई। मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को रोमांचक सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर राहुल चहर और क्रुणाल पांड्या को इस जीत के लिए श्रेय दिया। रोहित ने मैच के बाद कहा, “यह जानकर अच्छा लगता है कि अब हम शीर्ष चार में शामिल हैं। मुझे लगता है कि स्पिन गेंदबाजों के आठ ओवर गेम चेंजिंग मोमेंट था। उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और उन बल्लेबाजों को आउट किया जो उस स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण थे।”
बता दें कि राहुल चहर और क्रुणाल पांड्या ने अपने 8 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। राहुल ने 5.25 की इकॉनमी से 4 ओवरों में 21 रन देकर मैच का सबसे किफायती ओवर फेंका। चहर ने मैच में भुवनेश्वर कुमार के बराबर 10 डॉट बॉल फेंकी। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना और दबाव का बखूबी सामना करना उनकी टीम की सफलता की कुंजी रहा है। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराकर आईपीएल प्लेआफ में जगह बना ली।
रोहित ने कहा, ‘‘एक मैच बाकी रहते प्लेआफ में पहुंचना अच्छा रहा। हमने 2017 में खिताब जीता था और दो मैच बाकी रहते प्लेआफ में चले गए थे। एक टीम के रूप में हमने हालात का बखूबी सामना किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कई खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली है और हम कुछ पर निर्भर नहीं है। यही वजह है कि शीर्ष पांच बल्लेबाजों में क्विंटन डिकॉक को छोड़कर हमारी टीम से कोई नहीं है क्योंकि हम एक टीम के रूप में अच्छा खेल रहे हैं।’’ रोहित ने आगे कहा, ‘‘आपको अगर टूर्नामेंट जीतना है तो हर किसी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यह एक टीम की निशानी है। हम व्यक्तिगत कौशल के आधार जीतने में यकीन नहीं करते। हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी जीत में योगदान दे।’’
पहले बल्लेबाजी के फैसले पर शर्मा ने कहा कि रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आसान लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल हालात ऐसे थे कि गेंद दूसरे हाफ में काफी स्पिन ले रही थी। हमने आरसीबी के खिलाफ देखा कि 170 रन का पीछा करना मुश्किल हो गया था। हमने यह तय किया कि यह अहम मैच है और हम बड़ा स्कोर बनाकर उन्हें लक्ष्य का पीछा करने देंगे।’’