आईपीएल 2019 के 22वें लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट से हराया। जिसमें जीत के हीरो के. एल राहुल और मयंक अग्रवाल रहे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। इस तरह दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कई दिलचस्प रिकार्ड्स बनाये। चलिए डालतें है उन पर एक नजर-
1. मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब की ये सनराइजर्स के खिलाफ दूसरी जीत थी। इससे पहले इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए थे। जिसमे से 4 मुकाबले सनराइजर्स की टीम ने जीते हुए थे। वहीं एक मैच किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जीता हुआ था।
2. केएल राहुल ने आज अपने आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक लगाया। जबकि आईपीएल सीज़न-12 में ये उनका तीसरा अर्धशतक था।
3. सनराइजर्स हैदरबाद ने पॉवर प्ले में मात्र 27 रन बनाये। यह उनकी टीम का पॉवर प्ले में सबसे कम रन का स्कोर है।
4. किंग्स इलेवन पंजाब की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह चौथी जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले गये थे। जिसमे से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 मुकाबले जीते हुए थे और 3 मुकाबले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जीते हुए थे।
5. जॉनी बैरेस्टों मुजीब उर रहमान की गेंद पर आउट हुए, इस तरह आईपीएल के एक सीज़न में 6 बार वो स्पिन गेंदबाजी का शिकार बने।
6. डेविड वॉर्नर ने आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार 7वां अर्धशतक लगाया। वह आरसीबी के खिलाफ भी लगातार 7 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
7. डेविड वॉर्नर ने आज 49 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके आईपीएल करियर का सबसे धीमा अर्धशतक था।
8. सनराइजर्स ने आज अपने शुरूआती 10 ओवर में 5 की रन-रेट से रन बनाये। वहीं सनराइजर्स की टीम ने अपने अंतिम 10 ओवर में 10 की रन-रेट से रन बनाये।
9. डेविड वॉर्नर ने आज 62 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। ये उनके आईपीएल करियर की सबसे धीमी पारी है।
Latest Cricket News