आईपीएल 2019 का 55वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पंजाब की टीम ने इस मैच में एक बदलाव किया है। टीम में अर्शदीप सिंह की जगह हरप्रीत बरार को मौका दिया गया है। पंजाब की टीम का इस आईपीएल का यह 31वां बदलाव है।
दरअसल, पंजाब ने इस सीजन में कुल 14 मैच खेले हैं और कभी भी उन्होंने एक प्लेइंग इलेवन के साथ मैच नहीं खेला। हर मैच में कप्तान अश्विन टीम में कोई ना कोई बदलाव करते रहते हैं। इस सीजन में कुल उन्होंने 31 बदलाव किए हैं। इस अब हम टोटका कहें या फिर यह कहें कि अश्विन अभी तक टीम के खिलाड़ियों का रोल सही से समझ नहीं पाए हैं।
इन्हीं बदलावों की वजह से अभी तक उनकी टीम ने शायद इस सीजन में अच्छा परफॉर्म नहीं किया है। जब कप्तान ही अपने खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं जताएगा तो खिलाड़ी भी कैसे परफॉर्म करेंगे। पंजाब की टीम ने प्वॉइंट टेबल में 5 मैच जीतकर सबसे नीचे हैं।
वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है। वह उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलेगी जिसके साथ उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था।
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन :
पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कुरैन, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन।
चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।
Latest Cricket News