कोलकाता। आईपीएल के 12वें सीज़न का 26वां मैच कोल्कता के ईडन गार्डन में कोल्कता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया।
दिल्ली ने संदीप लेमिचाने की जगह कीमो पॉल को अंतिम एकादश में रखा तो वहीं केकेआर ने तीन बदलाव किये। जिसमें लॉकी फर्गुसन, जो डेनली और कार्लोस ब्रेथवेट को टीम में लिया है। जबकि सुनील नरेन, क्रिस लिन, और हैरी गर्नी को बाहर का रास्ता दिखाया।
ऐसे में टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की तरफ से ओपनिंग करने जो डेनली और शुबमन गिल आये। तभी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मैच की पहली गेंद से ही इशांत शर्मा ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया। जिससे इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने वाले डेनली आईपीएल के अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये। इशांत ने पहली गेंद खतरनाक इनस्विंग डाली। जिसको डेनली ने रक्षात्मक तरीके से खेलने की कोशिश कि मगर गेंद विकटों को ले उड़ी और डेनली देखते रह गये। इस तरह आईपीएल के डेब्यू मैच की पहली गेंद ( सिर्फ एक गेंद खेलने वाले ) पर ‘गोल्डन डक’ का शिकार होने वाले डेनली छठें बल्लेबाज़ बने।
डेनली से पहले इस तरह का शर्मनाक रिकॉर्ड संदीप लेमिचाने, सनी गुप्ता, चेतन नंदा, वीर प्रताप सिंह, और शिविल कौशिक के नाम है।
इतना ही नहीं इसके बाद इशांत ने बाकी पांच गेंदों में भी एक रन नहीं दिया। जिसके चलते यह इस आईपीएल सीजन 12 में इशांत का पहला विकेट मेडन ओवर रहा।
खबर लिखे जाने तक केकेआर का स्कोर 5 ओवर के बाद 40 रन के नुकसान पर एक विकेट था। क्रीज़ पर रोबिन उथप्पा और शुबमन गिल साझेदारी निभा रहे है।
Latest Cricket News