IPL 2019, KKR VS CSK: डु प्लेसिस ने लपका खतरनाक कैच, कर डाली सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी
चेन्नई के बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल का बेहतरीन कैच पकड़ा। जिसे देख मैदान में मौजूद दर्शक समेत सभी खिलाड़ी हैरान रह गये।
आईपीएल के 12वें सीजन का 29वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स कोल्कता नाइट राइडर्स से उसके घर में लोहा ले रही है। इसी बीच चेन्नई के बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल का बेहतरीन कैच पकड़ा। जिसे देख मैदान में मौजूद दर्शक समेत सभी खिलाड़ी हैरान रह गये।
चेन्नई ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जिसके चलते बल्लेबाज़ी करने आई कोलकाता की टीम ने शानदार शुरुआत की और क्रिस लिन और सुनील नरेन ने दमदार शॉट्स लगाये। लेकिन टीम को पहला झटका मिचेल सैंटनर ने सुनील नरेन के रूप में दिया। इसके बाद मैच का स्कोर 10.3 गेंदों में 82 रन पर 2 विकेट था। नितीश राणा के आउट होने के बाद क्रीज़ पर रोबिन उथप्पा आये। उन्होंने आते ही ताहिर की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन पर हवा में शॉट्स खेला। जिसके बाद बाउंड्री में पीछें खड़ें डु प्लेसिस ने दौड़ते हुए इतना बेहतरीन कैच पकड़ा की सभी हैरान रह गये और उथप्पा बिना खता खोले चलते बने। डु प्लेसिस के इस कैच को आईपीएल के सीजन 12 में बेहतरीन कैच में गिना जा रहा है।
फाफ ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी
इतना ही नहीं इसके अलावा मैच में फाफ डु प्लेसिस ने नितीश राणा, सुनील नरेन, कप्तान दिनेश कार्तिक समेत कुल चार कैच पकड़ें। जिससे उनके नाम एक बेहद ही ख़ास रिकॉर्ड जुड़ गया है। आईपीएल इतिहास के एक मैच में चार कैच पकड़ने के मामले में उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। इस तरह वो छठें ऐसे खिलाडी बने जिन्होंने ये कारनामा अपने नाम किया।
इससे पहले एक मैच में चार कैच पकड़ने वाले खिलाडियों के नाम:-
सचिन तेंदुलकर एमआई बनाम केकेआर, मुंबई 2008
डेविड वार्नर डीडी बनाम आरआर, दिल्ली 2010
जे कैलिस केकेआर बनाम डीसी, कोलकाता 2011
राहुल तेवतिया डीसी बनाम एमआई, मुंबई 2019
डेविड मिलर केएक्सआईपी बनाम एमआई, मुंबई 2019
एफ डु प्लेसिस सीएसके बनाम केकेआर, कोलकाता 2019
बता दें कि केकेआर ने पहले खेलते हुए चेन्नई के सामने 20 ओवर में 161 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा 82 रन क्रिस लिन ने बनाए। चेन्नई को जीत के लिए 162 रन बनाने होंगे। ( यहाँ क्लिक कर जानें मैच से जुड़ी हर अपडेट )