बेंगलुरु। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 42वें मुकाबलें में किंग्स इलेवन पंजाब को विराट कोहली की कप्तानी वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पंजाब के कप्तान आर.अश्विन ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा। आरसीबी ने मुकाबले में पंजाब को 17 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। बैंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स के धुआंधार नाबाद 82 रन की बदौलत 4 विकेट पर 202 रन बनाए थे।
जवाब में पंजाब की टीम 7 विकेट पर 185 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से निकोलस पूरन ने 46 जबकि ओपनर केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली।
हार के बाद अश्विन ने कहा, ‘ ऐसी कई चीजें हो सकती हैं, जहां मुझे लगा कि हम मैच हार गए हैं। ईमानदारी से कहू, तो एक टी-20 मैच में यह उन दबाव के क्षणों को जीतने के बारे में है जो हम पिछले कुछ मैचों में नहीं जीत पाए हैं। यदि हम वास्तव में उन दबाव के पलों को जीत जाते, तो हमारे पास शायद कुछ और अंक हो सकते थे।’
बकौल अश्विन, खिलाड़ियों पर भरोसा बनाए रखना बहुत जरूरी है। हमने खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के पर्याप्त मौके दिए हैं। जिस विभाग में हम वास्तव में काम कर सकते हैं वह है पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करना और अंत के ओवरों में भी अच्छी तरह से मैच को फिनिश करना।’
यह बैंगलोर की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। बेंगलोर के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, पंजाब को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। पंजाब की टीम अगले मैच में सोमवार को हैदराबाद से भिड़ेगी।
Latest Cricket News