खलील अहमद, यह वो नाम है जिसने आईपीएल 2019 में अपनी घातक गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। आईपीएल 2019 में सनराइसजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें पहले कुछ मैचों में मौके नहीं दिए, लेकिन जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिला तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस सीजन में खलील अहमद अब तक 9 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि इस खिलाड़ी को भारतीय वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है।
आईपीएल एलिमिनेटर मैच में दिल्ली के खिलाफ खलील अहमद ने विकेट लेकर कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जिससे लोगों को लगा कि वह सिलेकटर्स को कह रहे हैं कि मुझे भी वर्ल्ड कप ले जाओ। दरअसल, जब खलील ने श्रेयस अय्यर का विकेट लिया तो उन्होंने अपने हाथ को फोन बनाकर बटन टाइप किया और हाथ को फोन की तरह अपने कान पर लगा लिया।
खलील के इस रिएक्शन को लोग समझने लगे कि वह सिलेक्टर्स को फोन करके कह रहे हैं को मुझे भी वर्ल्ड कप ले जाओ।
उल्लेखनीय है, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा था। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी टीम को आतिशी शुरुआत दिलाई। शॉ ने 38 गेंदों पर 56 रन बनाए। पंत के बाद अंत में ऋषभ पंत ने 21 गेंदों पर 2 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 49 रन बनाए और टीम को जीत के पास पहुंचाया और अंत में कीमो पॉल ने विनिंग शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाई।
दिल्ली का अगला मुकाबला तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होना है। यहां जो टीम जीतेगी वो आईपीएल 2019 के खिताब के लिए मुंबई से 12 मई यानी रविवार को भिड़ेगी।
Latest Cricket News