आईपीएल 2019 में अभी तक कई ऐसे वाक्य हो चुके हैं जिस वजह से इस आईपीएल को याद रखा जाएगा। इनमें से एक वाक्य मांकडिंग विवाद का है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज को नॉनस्ट्राइकर एंड पर आउट किया था। जिस वजह से विवाद खड़ा हो गया था। मैच के बाद अश्विन ने कहा था कि उन्होंने सब कुछ नियम के अनुसार किया है उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।
इसी विवाद पर अब जॉस बटलर ने भी सामने आकर बयान दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बटलर ने कहा “मैं निराश हो गया था। यह अक्सर क्रिकेट में नहीं होता है, लेकिन जब ऐसा होता है तो यह वास्तव में निराशाजनक होता है। दुर्भाग्य से, मैं पहले भी इसी तरह से बाहर निकला हूं, इसलिए मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि यह फिर से न हो।”
इसके बाद उन्होंने बताया कि मैदान पर उनकी अश्विन से भी बात हुई थी। उस दौरान उन्होंने अश्विन से कहा था कि “मैंने उनसे बस पूछा कि क्या वह वास्तव में इस तरह से खेल खेलना चाहते हैं। क्या आपको लगता है कि यह सही तरीका है। उनकी राय में उन्होंने स्पष्ट रूप से यह सोचा था।”
उल्लेखनीय है उस मैच में राजस्थान 185 रनों का पीछा कर रही थी और बटलर के आउट होने से पहले लग रहा था कि राजस्थान इस मैच को जीत जाएगी, लेकिन उस विवाद के बाद राजस्थान की टीम लगातार अंतराल में विकेट खोती रही और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी। बटलर जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 12.5 ओवर में 108 रन था।
Latest Cricket News