नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का फाइनल मैच 12 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि इससे पहले फाइनल चेन्नई में होना था लेकिन तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) को I, J एंड K स्टैंड खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। अब एम चिदंबरम स्टेडियम अब क्वालिफायर 1 की मेजबानी करेगा जबकि विजाग एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 की मेजबानी करेगा।
हालांकि प्लेऑफ को आम तौर पर विजेताओं और उपविजेताओं के वेन्यू पर होस्ट किया जाता है। लेकिन बीसीसीआई ने कुछ दिक्कतों के कारण वेन्यू में बदलाव किया है। क्वालीफायर 1 चेन्नई में 7 मई को खेला जाएगा। हैदराबाद को एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 की मेजबानी की उम्मीद थी, लेकिन 6, 10 और 14 मई को होने वाले स्थानीय चुनावों के कारण यह संभव नहीं होगा क्योंकि पुलिस आवश्यक सुरक्षा और अनुमति प्रदान करने की स्थिति में नहीं होगी।
विजाग को बैक-अप के रूप में रखा गया था और अब 8 मई को एलिमिनेटर और 10 मई को क्वालिफायर 2 की मेजबानी करेगा। इसके अलावा जयपुर सभी चार महिलाओं के मैचों की मेजबानी करेगा। हालांकि 6 मई को होने वाला पहला मैच चुनाव से टकरा रहा है, लेकिन राजस्थान क्रिकेट बोर्ड को आवश्यक मंजूरी मिल गई है।
आईपीएल 2019 प्वॉइंट टेबल में इस समय टॉप चार में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद है। अभी सभी टीमों को और भी मैच खेलने है जिस वजह से प्वॉइंट टेबल में बदलाव देखने को मिलेंगे।
Latest Cricket News