जयपुर। विश्व कप टीम के लिये नहीं चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि चयन का मसला उनके जेहन में घूम रहा था।
पंत ने 36 गेंद में 78 रन बनाकर दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से जीत दिलाई।
मैच के बाद उसने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है । मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन चयन का ख्याल मेरे दिमाग में लगातार था।’’
उसने कहा ,‘‘मैने अपने खेल पर फोकस किया और इसका फायदा मिला। विकेट अच्छा था और मैने इसका फायदा उठाया। हमारी टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है और सहयोगी स्टाफ बताता भी रहता है।’’
भारत की विश्व कप टीम में दिनेश कार्तिक को पंत पर तरजीह दी गई है। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह पिच से खुश हैं।
उन्होंने कहा ,‘‘ दिल्ली के बाहर पिचें अच्छी मिल रही है । हमें ऐसी पिचों पर खेलना पसंद है जहां गेंद उछलकर बल्ले पर आती हो। पावरप्ले में शिखर ने हमें अच्छी शुरूआत दिलाई।’’
वहीं रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा ,‘‘ यह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ विकेट थी। शिखर ने बेहतरीन पारी खेली और पंत काफी दमदार लड़का है। क्रिस मौरिस और कागिसो रबाडा की गेंदबाजी भी अच्छी रही। हमें 200 रन बनाने चाहिये थे।’’
Latest Cricket News