A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019: जब दीपक हुड्डा के रन आउट को लेकर आमने-सामने आ गए पंत और अय्यर, देखें video

IPL 2019: जब दीपक हुड्डा के रन आउट को लेकर आमने-सामने आ गए पंत और अय्यर, देखें video

आईपीएल के 12वें सीजन में एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर क्वॉलीफायर-2 में जगह बनाई।

<p>दिल्ली कैपिटल्स बनाम...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल के 12वें सीजन में बुधवार, 8 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर क्वॉलीफायर-2 में जगह बनाई। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली ने 2 विकेट शेष रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस दौरान मैच में एक खिलाड़ी के रन आउट को लेकर विवाद पैदा हो गया। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का आखिरी ओवर चल रहा था और स्ट्राइक एंड पर हैदराबाद के दीपक हुड्डा बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं, दिल्ली की ओर से कीमो पॉल गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाज ज्यादा से ज्याद रन जुटाने के प्रयास में थे।

इस बीच कीमो पॉल ने ओवर की 5वीं गेद फेंकी जिस पर हुड्डा ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद से उनके बल्ले का संपर्क नहीं हो पाया और गेंद सीधे विकेट के पीछ खड़े ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। इस दौरान हुड्डा 1 रन चुराने के लिए नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ दौड़े लेकिन क्रीज तक पहुंचने से पहले ही वह गेंदबाज कीमो पॉल से टकरा गए  और इस तरह ऋषभ पंत की थ्रो पर हुड्डा रन आउट हो गए।

ये दृश्य देखने के बाद फील्ड अंपायर रन आउट को लेकर असमंजस में नजर आए जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के कप्तान अय्यर से बात की और उनसे पूछा की क्या आप रन आउट की अपील वापस लेना चाहते हैं। इस पर अय्यर ने खेल भावना के तहत अपनी अपील वापस लेते हुए हुड्डा को रुकने का इशारा किया। लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत को ये बात पंसद नहीं आई और उन्होंने अय्यर के पास जाकर उनके इस फैसले पर नाराजगी प्रकट की। आखिर में अय्यर को पंत की बात सुनने के बाद अपना फैसला बदलना पड़ा और दीपक हुड्डा रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इससे पहले दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने 21 गेंदों में 49 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। पंत के अलावा पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों में 56 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। 

Latest Cricket News