चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने कहा कि वह टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ टेबल टेनिस खेलते वक्त अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं। चहर ने मंगलवार को यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में भी दमदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लेकर 'मैन ऑफ द' मैच का खिताब भी जीता। मेजबान टीम ने मुकाबला सात से अपने नाम किया।
मैच के बाद चहर ने कहा, "मैं जानता था कि हम चेन्नई में बहुत सारे मुकाबले खेलेंगे। इसलिए मैंने स्लोअर बॉल और यॉर्कर पर काम किया।" चहर ने कहा, "मैं ड्रेसिंग रूम में धोनी के साथ बहुत समय बिताता हूं और टेबल टेनिस खेलते समय उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।"
उल्लेखनीय है, चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया।
कोलकाता की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी और इसमें अकेले आंद्रे रसेल का योगदान नाबाद 50 रनों का रहा। इस लक्ष्य को चेन्नई ने 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
चेन्नई की टीम फिलहाल, 10 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर काबिज है।
Latest Cricket News