चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच इस समय चेन्नई के एमए चिदंबरंम स्टेडियम में आईपीएल का 50वां मुकाबला खेला जा रहा है। पहली पारी में चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इस दौरान सुरेश रैना ने 57 और धोनी ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को धोनी की आंधी ने टिकने नहीं दिया। मैच के दौरान धोनी ने दो ऐसी लाजवाब स्टंपिंग की जिसे देखकर हर कोई हैरान था। यह स्टंपिंग धोनी ने एक ही ओवर में की। धोनी ने पारी के 12वें ओवर में इमरान ताहिर की चौथी गेंद पर पहले क्रिस मॉरिस को स्टंप किया उसके बाद लंबे समय से क्रीज पर टिके श्रेयस अय्यर को आउट किया।
मॉरिस की स्टंपिंग पर तो धोनी थोडा विश्वास था, लेकिन जब उन्होंने अय्यर को आउट किया तो उनकी अपील में विश्वास कम था, लेकिन जब धोनी अपील करते हैं तो लेग अंपायर थर्ड अंपायर की ओर जरूर रुख करते हैं। जब थर्ड अंपायर ने स्लो मॉशन में देखा तो उन्होंने पाया कि जब धोनी के गलब्स और स्टंप के बीच संपर्क हुआ तो अय्यर का थोड़ा सा पैर हवा में था। इस तरह अय्यर की 44 रनों की पारी समाप्त हुई।
Latest Cricket News