A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019: चेन्नई की हार के दो बड़े 'टर्निंग पॉइंट' जो धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस कभी नहीं भुला पाएंगे

IPL 2019: चेन्नई की हार के दो बड़े 'टर्निंग पॉइंट' जो धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस कभी नहीं भुला पाएंगे

विकटों के बीच उसैन बोल्ट की तरह भागने वाले कप्तान एमएस धोनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ रन आउट हो गए। जिससे आइपीएल के 12वें सीजन के फाइनल मैच का रुख मुंबई इंडियंस की ओर मूड गया।

महेंद्र सिंह धोनी- India TV Hindi Image Source : PTI महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स   

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए आइपीएल 2019 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के हाथों एक रन से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में विकटों के बीच उसैन बोल्ट की तरह भागने वाले कप्तान एमएस धोनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ रन आउट हो गए। धोनी के रन आउट द्वारा आइपीएल के 12वें सीजन के फाइनल मैच का रुख मुंबई इंडियंस की ओर मूड गया। बता दें कि दो साल बाद एमएस धोनी आइपीएल के किसी मैच में रन आउट हुए हैं। ऐसे में चेन्नई के लिए फाइनल मैच में एक नहीं बल्कि दो रन आउट हार का बड़ा कारण बनते हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चौथे खिताब के लिए लड़ते हुए एमएस धोनी  ने 8 गेंदों में 2 रन बनाए थे। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 12.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 81 रन बना चुकी थी। लेकिन, हार्दिक पांड्या के ओवर की शॉर्ट गेंद पर शेन वॉटसन ने स्क्वायर लेग पर खेला, जहां लसिथ मलिंगा खड़े थे। मलिंगा ने देरी से गेंद को पकड़ा और गेंदबाज की साइड पर थ्रो कर दिया। इससे पहले शेन वॉटसन रन पूरा कर चुके थे। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो धोनी समेत सभी चेन्नई और उनके फैंस कभी नहीं भूलना चाहेंगे। 

दरअसल, जैसे ही गेंदबाजी छोर पर खडें हार्दिक पांड्या से गेंद निकली तो धोनी दूसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े। उधर, ईशान किशन ने गेंद को कलेक्ट करके थ्रो कर दिया और जिधर धोनी दौड़ रहे थे उसी साइड गेंद स्टंप्स को जा लगी। फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर को फैसले के लिए रेफर कर दिया। थर्ड अंपायर ने कई मिनट लेकर अपना फैसला सुनाया तो रन आउट के रूप में क्योंकि धोनी का बैट लाइन पर तो था लेकिन गेंद लगने से पहले लाइन के अंदर नहीं था। जिसके चलते धोनी को आउट दिया गया। इसके बाद से मुंबई इंडियंस ने मैच में अपनी पकड और मजबूत की जिसके चलते उन्हें खिताबी जीत हासिल हुई।


 
इसके बाद मैच के अंत तक चेन्नई को खिताबी जीत दिलाने के लिए जुझारू प्रदर्शन करने वाले शेन वाटसन का रन आउट होना भी काफी महंगा साबित हुआ। चेन्नई को अंतिम ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। तभी 80 रनों की पारी खेल चुके वाटसन अंतिम ओवर में डाली गई मलिंगा की चौथी गेंद पर रन आउट हो जाते हैं। जिसके बाद क्रीज पर शार्दुल ठाकुर आते हैं और चेन्नई को हार का मूहं देखना पड़ता है। इस समय टीम को जीत के लिए 2 गेंदों में चार रन चाहिए थे। जो कि शुरू से खेलते आ रहे वाटसन आराम से बना लेते मगर चेन्नई के नसीब में हार ही लिखी थी।

ऐसे में पिछले साल 2018 आईपीएल फाइनल मुकाबलें में शतक जमाने वाले वाटसन इस साल नाकमयाब साबित होते है और चेन्नई को महज एक रन से हार झेलनी पड़ती है। जबकि एक मैच में दो रन आउट कप्तान धोनी समेत चेन्नई के फैंस भी कभी नहीं भुला पाएंगे।

Latest Cricket News