A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019: एबी डी विलियर्स के बाद धोनी ने लगाया एक हाथ से छक्का, लेकिन नहीं कर पाए यह काम देखें वीडियो

IPL 2019: एबी डी विलियर्स के बाद धोनी ने लगाया एक हाथ से छक्का, लेकिन नहीं कर पाए यह काम देखें वीडियो

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिम में कल चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 50वां मुकाबला खेला गया। इस मैच को चेन्नई ने 80 रनों के बड़े अंतर से जीत प्वॉइंट्स टेबल में एक बार फिर टॉप कर लिया है।

IPL 2019: Chennai Super Kings Captain MS Dhoni Hit One Hand Six Against Delhi Capitals match 50- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2019: Chennai Super Kings Captain MS Dhoni Hit One Hand Six Against Delhi Capitals match 50

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिम में कल चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 50वां मुकाबला खेला गया। इस मैच को चेन्नई ने 80 रनों के बड़े अंतर से जीत प्वॉइंट्स टेबल में एक बार फिर टॉप कर लिया है। चेन्नई की इस जीत में स्पिनर्स के साथ टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अहम योगदान रहा। धोनी ने पहले चेन्नई की पारी को फीनिशिंग टच देते हुए 44 रनों की नाबाद पारी खेली, उसके बाद विकेट के पीछे दो अविश्वसनीय स्टंपिंग भी की। धोनी को उनकी परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

धोनी ने बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर हर कोई था। पहली पारी का 19वां ओवर डालने आए क्रिस मॉरिस ने धोनी को एक गेंद बीमर डाली, धोनी ने इस गेंद पर एक हाथ से फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाया। अगर यह गेंद धोनी के बल्ले से ना लगती तो गेंद उनके मुंह पर लग सकती थी।

इससे पहले आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज एबी डी विलियर्स भी आईपीएल 2019 में एक हाथ से छक्का लगा चुके हैं। डी विलियर्स ने पंजाब के खिलाफ 19वें ओवर में ही शमी की फुलटॉस गेंद पर छक्का लगाया था। तब डी विलियर्स ने गेंद को ग्राउंड से ही बाहर भे दिया था, लेकिन धोनी ऐसा काम नहीं कर सके। बस वो गेंद को बाउंड्री के ही पार भेज पाए।

उल्लेखनीय है, चेन्नई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 180 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 99 रन पर ही ढेर हो गई थी। दिल्ली की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 44 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में ताहिर ने 4 और जडेजा ने 3 विकेट लिए। चेन्नई ने यह मैच 80 रनों से जीता।

Latest Cricket News