IPL 2019: विराट के आक्रामक रिएक्शन पर अश्विन ने दिया बड़ा बयान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। आरसीबी की ओर से एबी डिविलियर्स ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली।
बेंगलूरू। आईपीएल के 12वें संस्करण में बुधवार 24 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स की ताबड़तोड़ 82 रन की पारी के दम 202 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी। इस दौरान मैच में दोनों टीमों के कप्तानों की ओर से एक दूसरे के प्रति जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली।
दरअसल, आरसीबी की पारी के चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने विराट कोहली को आउट कर दिया। इस दौरान अश्विन का सेलिब्रेट करने का तरीका काफी आक्रामक था। इसके बाद जब पंजाब की पारी का आखिरी ओवर चल रहा था तब अश्विन उमेश यादव की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में विराट को कैच थमा बैठे। अश्विन का कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। आउट होने के बाद अश्विन गुस्से में नजर आए और डग-आउट में लौटते ही अपने ग्लव्स ज़मीन पर फेंक दिए।
मैच के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने सीमारेखा पर उनका कैच लपकने के बाद रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया को ज्यादा तूल नहीं देते हुए कहा कि वे दोनों जुनून के कारण इस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं।
पंजाब को आखिरी ओवर में 27 रन की जरूरत थी। अश्विन ने पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर लांग आन में कोहली को कैच दे बैठे। कोहली ने इस पर अपने तरीके से जश्न मनाया। अश्विन ने कहा, ‘‘मैं जुनून के साथ खेल रहा था और वह भी । इतनी सी बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने आखिरी तीन ओवर में 60 से ज्यादा रन बनाये जो नहीं बनाने चाहिये थे। हम उन हालात में फिनिश नहीं कर सके जबकि सीनियर खिलाड़ियों से इसकी अपेक्षा की जाती है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘ हम कठिन हालात से निकलकर जीते हैं और जब हालात का सामना नहीं कर सके तो हार गए। हमारे लिये हर मैच अहम है।’’
अश्विन ने कहा, ‘‘जब आप 200 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं तो एक बल्लेबाज को तो 70-80 रन बनाने चाहिये। हम ऐसा नहीं कर सके। हमारे दस ओवर में 105 रन थे लेकिन बीच के ओवरों में हमने लय खो दी। निकोलस पूरन ने अच्छा खेला और हमें मैच में लौटाया। यह निराशाजनक रहा कि हम जीत नहीं सके।’’ उन्होंने कहा कि एबी डिविलियर्स पर अंकुश लगाना जरूरी था जिसने आखिरी ओवरों में धुंआधार पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘‘एबी डिविलियर्स ऐसा खिलाड़ी है जो उन ओवरों में मैच का नक्शा बदल सकता है। उस पर अंकुश लगाना जरूरी था। हम आखिरी दो तीन ओवर में ऐसा कर ही नहीं सके।’’