A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019: दोनों टीमों को खलेगी अहम खिलाड़ियों की कमी, मुकाबला बराबरी का: श्रेयस अय्यर

IPL 2019: दोनों टीमों को खलेगी अहम खिलाड़ियों की कमी, मुकाबला बराबरी का: श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा कि दोनों टीमें को अहम खिलाड़ियों की कमी खलेगी और ऐसे में ‘मुकाबला बराबरी’ का होगा। 

दोनों टीमों को खलेगी अहम खिलाड़ियों की कमी, मुकाबला बराबरी का: श्रेयस अय्यर- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM दोनों टीमों को खलेगी अहम खिलाड़ियों की कमी, मुकाबला बराबरी का: श्रेयस अय्यर

विशाखापट्टनम। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा कि दोनों टीमें को अहम खिलाड़ियों की कमी खलेगी और ऐसे में ‘मुकाबला बराबरी’ का होगा। सनराइजर्स हैदराबाद को ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टा की कमी खलेगी जबकि दिल्ली की टीम दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के बिना मैदान में उतरेगी। 

सत्र में दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच में जीत दर्ज की जिसमें दोनों को घरेलू मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। 

अय्यर ने कहा,‘‘हमें हैदराबाद के खिलाफ मिली पिछली जीत से आत्मविश्वास हासिल करना होगा। उन्होंने भी हमें दिल्ली में हराया था इसलिए दोनों टीमें आत्मविश्वास से भरी है और यह कठिन मैच होने जा रहा है। हालांकि, वे अपने कुछ खिलाड़ियों की कमी महसूस कर रहे होंगे और हम भी रबाडा के बिना होंगे। ऐसे में यह दोनों के लिए मुश्किल होने जा रहा है लेकिन यह बराबरी का मुकाबला होगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ऐसे मौकों पर उनकी टीम ने पहले अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हमारी कोशिश भी इतिहास बनाने की होगी।’’

Latest Cricket News