आईपीएल एक ऐसा मंज है जहां हर टीम को उनके फैन्स तहे दिल से सपोर्ट करते हैं। फैन्स से मिलने वाले इसी प्यार को देखकर कई बार खिलाड़ियों को भी मन भर आता है। ऐसा ही कुछ कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल के साथ हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 गेंदों पर 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद रसेल का मैदान पर ही रोने का मन हुआ। इस बात का खुलासा खुद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान ने किया।
शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा 'रसेल ने मुझसे कहा था कि वह यह देखकर काफी खुश है जिस तरह फैन्स ने उनका स्वागत किया, वह इसे देखकर रोना चाहते थे। फिर उन्होंने तय किया कि बड़े बच्चे सार्वजनिक जगह पर रोते नहीं है। नितीश राणा, रॉबिन उथप्पा और शुभमन गिल के साथ पुरू टीम कोलकाता वालों के लिए खेलती है। आपके इस प्यार के लिए शुक्रिया।'
उल्लेखनीय है, विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (19 गेंदों पर नाबाद 49 रन) की मैच जिताऊ तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के दूसरे मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने यहां ईडन गार्डन्स मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 181 रनों का स्कोर बनाया, जिसे कोलकाता ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
रसेल ने 19 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। शुभमन गिल ने 10 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 18 रनों का योगदान दिया।
दोनों बल्लेबाजों ने मात्र 25 गेंदों पर ही पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की अविजित साझेदारी कर कोलकाता को बेहतरीन जीत दिला दी।
Latest Cricket News