A
Hindi News खेल क्रिकेट जानिए आईपीएल से पहले क्यों हुआ विराट कोहली का हौसला पस्त!

जानिए आईपीएल से पहले क्यों हुआ विराट कोहली का हौसला पस्त!

विराट ने ऐसा बयान दे दिया है, जो टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई के लिए किसी वॉर्निंग से कम नहीं है।

विराट कोहली- India TV Hindi विराट कोहली

करीब एक महीने से विराट मैदान से दूर हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे में विराट चोटिल हो गए थे। उसके बाद से उन्होंने बल्ला नहीं थामा है। हर कोई इसी उम्मीद में था, कि विराट की वापसी जबरदस्त होगी लेकिन इन सबके बीच विराट ने ऐसा बयान दे दिया है, जो टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई के लिए किसी वॉर्निंग से कम नहीं है। 

मैदान पर अब विराट गुस्सा नजर नहीं आएगा। मैदान पर जीत के लिए जी जान लगाने वाले कोहली भी नजर नहीं आएंगे क्योंकि टीम इंडिया को फिट बनाने वाले कप्तान का शरीर टूटने लगा है। अब जो बयान आप सुने वाले हैं वो आपको झटका दे सकता है इसलिए अपने आप पर संयम रखिएगा क्योंकि एक चोट ने विराट का तोड़ कर रख दिय़ा है।

विराट ने कहा 'शारीरिक रूप से कुछ हल्की फुल्की चोट हैं, मैं इनसे उबर रहा हूं। वर्कलोड ने थोड़ा असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब मुझे ज्यादा सतर्क होना होगा कि मैं अपने शरीर, दिमाग और क्रिकेट के साथ कैसे आगे बढ़ूं।'

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा कोई भी हिंदुस्तानी नहीं भूल सकता है क्योंकि इस दौरे में ऐतिहासित जीत मिली लेकिन इस जीत के लिए विराट को कीमत भी चुकानी पड़ी थी। आखिरी टी-20 में विराट के हिप में चोट आई थी... इस तस्वीर को करीब 1 महीने होने वाले है लेकिन आज भी विराट इस दर्द से उबर नहीं पा रहे हैं। इस चोट ने विराट की सोच को पूरी तरह बदल दिया है। फिटनेस की आग में अपने शरीर को झोंकने वाले अब अपने शरीर का सम्मान करने लगे हैं।

उन्होंने कहा 'आराम के बाद आईपीएल में मैं और ज्यादा फ्रेश रहूंगा, मैदान में ज्यादा सतर्क रहूंगा। मैं लगातार लंबे वक्त से खेल रहा हूं। मैंने शायद ही किसी मैच को मिस किया हो, पर आपको अपने शरीर का सम्मान करना होता है और मेरे लिए यह दौर बहुत ही महत्वपूर्ण है।'

मैदान पर आंखों और बल्ले से जवाब देने वाले विराट घर में एकदम शांत हो गए हैं> जैसे दक्षिण अफ्रीका में लगी चोट ने उनको अंदर तक तोड़ डाला है। विराट ने कहा 'मैं घंटों तक बैठा रहता हूं और घंटो तक ऐसे ही रह सकता हूं। मैं मैदान में जो ऊर्जा दिखाता हूं, घर पर इसके विपरीत हो जाता हूं क्योंकि जब मैं घर पर होता हूं तो मैं बिलकुल भी हिलता नहीं, बैठा रहता हूं।'

अब आपको बताते हैं... आखिर क्यों विराट का शरीर उनको वॉर्निंग दे रहा है। विराट तीनों फॉर्मेट में लगभग हर मैच खेलते हैं। बल्लेबाज़ी के अलावा कप्तानी का दबाव। जिम में घंटों वेट लिफ्टिंग करना...मैदान पर झुककर बैटिंग करना।

हालांकि विराट स्पोर्ट्स वैज्ञानिक की देख रेख में ट्रेनिंग करते हैं लेकिन क्रिकेट और जिम के ओवरलोड से उनका शरीर टूटने लगा है। जाहिर है ऐसे में अब विराट को अपने रुटिन में चेंज करना होगा। मैदान पर टिके रहने के लिए वर्कलोड को हर हाल में कम करना होगा

Latest Cricket News