A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2018 शुरू होने से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

IPL 2018 शुरू होने से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस बार दिनेश कार्तिक की कप्तानी में खेलेगी।

<p>कोलकाता नाइट...- India TV Hindi कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं और अब वो आईपीएल-2018 में कोलकाता का हिस्सा नहीं होंगे। स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए और वो टेस्ट के बाद इलाज कराने ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे। इसके अलावा अब वो आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे। स्टार्क का ना होना कोलकाता के लिए बड़े झटके से कम नहीं है।

स्टार्क के चोटिल होने से अब टीम के सामने मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि टीम के पास स्टार्क के रूप में सबसे घातक गेंदबाज था। माना जा रहा था कि मिचेल जॉनसन के साथ मिलकर स्टार्क विरोधी टीमों के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकते थे। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब स्टार्क चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हों। बल्कि ये कुल मिलाकर तीसरा मौका है जब स्टार्क को इस तरह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। साल 2016 और 2018 में स्टार्क चोट की वजह से बाहर हुए, तो वहीं 2017 में उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया था। 

आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता की टीम गौतम गंभीर के बिना खेलेगी। इस बार टीम की कमान दिनेश कार्तिक के हाथों में है। कोलकाता की टीम 2 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और ऐसे में टीम का इरादा तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का होगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इस बार के सीजन में किस तरह का खेल दिखा पाती है।

Latest Cricket News