A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के कोच को सताया कोहली का भय, बोले- चोटिल विराट तीसरे टेस्ट में ज्यादा खतरनाक होंगे

इंग्लैंड के कोच को सताया कोहली का भय, बोले- चोटिल विराट तीसरे टेस्ट में ज्यादा खतरनाक होंगे

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि पीठ की चोट से उबर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली दोनों देशों के बीच होने वाले श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में और अधिक खतरनाक होंगे। 

विराट कोहली- India TV Hindi Image Source : AP विराट कोहली

नॉटिंघम। इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि पीठ की चोट से उबर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली दोनों देशों के बीच होने वाले श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में और अधिक खतरनाक होंगे। 

कोहली दूसरे टेस्ट के चौथे दिन क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। उन्होंने हालांकि दूसरी पारी में असहज होने के बाद भी बल्लेबाजी की। 
बेलिस ने कहा कि वह कोहली की फिटनेस को लेकर चिंतित नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ इसका यह मतलब हो सकता है कि वह ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी होगा। पहले भी ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जो चोट के साथ खेलते रहे हैं। वे (चोटिल खिलाड़ी) रन बनाते रहे हैं और विकेट लेते रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि क्या ऐसी स्थिति में वह ज्यादा ध्यान लगाकर खेलेंगे लेकिन मैंने उन्हें स्लिप में बिना किसी समस्या के कुछ कैच लेते हुए देखा है, मैं आश्वस्त हूं कि वह खेलेंगे। इससे उनके प्रति हमारे खेल के नजरिये में कोई बदलाव नहीं आएगा।’’ 

उन्होंने उम्मीद जतायी कि ट्रेंट ब्रिज में परिस्थितियां लार्ड्स जैसी ही होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी वहां नहीं गया हूं लेकिन वहां स्विंग मिलता है। हम चाहेंगे कि वहां लॉर्ड्स जैसी ही परिस्थिति हो। यह अच्छा होगा।’’ 

Latest Cricket News