A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में वापसी कर सकते हैं चोटिल ऐरोन फिंच, दिया ये बड़ा बयान

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में वापसी कर सकते हैं चोटिल ऐरोन फिंच, दिया ये बड़ा बयान

फिंच को इस महीने की शुरुआत में मेलबर्न में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए शेफिल्ड शील्ड के मैच में चोट लगी थी। हालांकि, शुक्रवार को नेट्स में अभ्यास किया।  

ऐरोन फिंच- India TV Hindi Image Source : GETTY ऐरोन फिंच

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कप्तान एरोन फिंच को विश्वास है कि वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। एडिलेड ओवल मैदान पर सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी।

फिंच को इस महीने की शुरुआत में मेलबर्न में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए शेफिल्ड शील्ड के मैच में चोट लगी थी। हालांकि, शुक्रवार को नेट्स में अभ्यास किया।

फिंच ने कहा, "मैच शुरू होने में अभी भी दो दिन बाकी हैं इसलिए मैं अगले दो दिन में टेस्ट करुं गा। हालांकि, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।"

फिंच ने कहा, "मुझे हर दिन अच्छा महसूस हो रहा है। मैं बस आज और कल खेलकर देखूंगा कि मेरी स्थिति कैसी है।"

यह पूछे जाने पर कि उन्हें चोट कैसे लगी? फिंच ने कहा, "शेफिल्ड शील्ड के दौरान कई दिनों तक जंक्शन में बैठे रहने और फिर ज्यादा तेजी से बैट स्विंग करने के कारण चोट आई।"

अगर फिंच उपलब्ध नहीं होतो तो पैट कमिंस और एलेक्स कैरी में से काई टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभाल सकता है।

Latest Cricket News