साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर को उम्मीद है कि टी20 विश्व कप टीम के उनके खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के हालात की जानकारी हासिल करेंगे, जिससे उन्हें आईसीसी प्रतियोगिता के दौरान मदद मिलेगी।
इसके अलावा उन्होंने साथ ही कहा है कि उनके खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान सही समय पर फॉर्म के शिखर पर पहुंचना होगा।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की फैन हैं ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी एलिसा हिली, उनकी तरह बल्लेबाजी में मचाना चाहती हैं धमाल
बाउचर ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘आईपीएल में खेलने के लिये जाने वाले खिलाड़ियों से हमने बात की है। उन्हें काफी अनुशासित रहना होगा और महसूस करना होगा कि बतौर इकाई हमें सही समय पर शिखर पर पहुंचना होगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वे उन परिस्थितियों में खेलने के बारे में कुछ सूचना भी इकट्ठी करेंगे जो उन्हें बड़े टूर्नामेंट (टी20 विश्व कप) के लिये तैयार करेगी और अगर वे खुद का सही ढंग से प्रबंधन कर पाते हैं और नेट पर अच्छा समय बिता पाते हैं और वहां की परिस्थितियों के अनुरूप हो पाते हैं तो इससे हम अच्छी स्थिति में होंगे। ’’
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में कोरोना संक्रमण का जिम्मेदार कौन, क्या शास्त्री ने सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़?
आईपीएल मई में बायो-बबल में कई कोविड-19 मामलों के सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया था जो अब 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई में खेला जायेगा।
टी20 विश्व कप ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका पर टी20 सीरीज में 3-0 की जीत के बाद बाउचर ने यह टप्पणी की। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले वेस्टइंडीज और आयरलैंड पर भी जीत हासिल की थी।
Latest Cricket News