पिछले इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था लेकिन इस बार विराट कोहली से इंग्लैंड दौरे पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडिया के लोकप्रिय शो क्रिकेट की बात में कहा कि पिछले इंग्लैंड दौरे से अबतक विराट के खेल में काफी बदलाव आ चुका है। विराट लगातार रन बना रहे हैं और इस बार इंग्लैंड दौरे पर भी वो जरूर रन स्कोर करेंगे।
साल 2014 में विराट ने 5 टेस्ट मैचों में 13.40 की औसत से सिर्फ 134 रन बनाए थे। वहीं वनडे में अबतक 10 मैचों में उन्होंने 291 और 2 टी-20 मैचों में सिर्फ 70 रन बनाए हैं।
देखिए वीडियो-
कोहली को इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलना था लेकिन आईपीएल के दौरान गर्दन में लगी चोट की वजह से वो काउंटी में नहीं खेल पाए। भज्जी ने कहा, काउंटी में ना खेल पाना विराट के लिए अच्छा साबित होगा क्योंकि चोट की वजह से विराट को आराम करने का मौका मिल गया है।
(Read This Story In English)
Latest Cricket News