नई दिल्ली: इसी महीने की 30 तारीख को दिल्ली में डीडीसीए के चुनाव होने हैं। आज इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा को DDCA के मेंबर्स ने इनवाइट किया था। रजत शर्मा के सम्मान में डीडीसीए ने दिल्ली के रोशनआरा क्लब में मीटिंग रखी थी। इस मीटिंग में डीडीसीए के ज्यादातर सदस्य मौजूद थे और सभी ने खुले दिल से पद्म भूषण से सम्मानित रजत शर्मा का समर्थन किया।
डीडीसीए के सभी मेंबर्स जोश और उत्साह में दिखाई दे रहे थे और पूरी टीम ने रजत शर्मा को सपोर्ट करने का वादा किया। रजत शर्मा ने उन्हें बताया कि क्रिकेट उनका पैशन है। डीडीसीए का अध्यक्ष पद संभालने के बाद वो डीडीसीए का पुराना गौरव वापस लौटाएंगे।
उन्होंने कहा, 'इमोशनल वक्त है मेरे लिए। मैं क्रिकेटर नहीं लेकिन क्रिकेट का जुनून है। ''आप की अदालत'' के तीसरे ही शो में तब के कप्तान कपिल देव को बुलाया था, बिशन सिंह बेदी जज थे। डीडीसीए ने भारतीय क्रिकेट को विराट कोहली, शिखर धवन और गौतम गंभीर जैसे कई बड़े खिलाड़ी दिए। पहले मुंबई क्रिकेट का गढ़ माना जाता था, लेकिन डीडीसीए ने इसे बदल दिया। कुछ लोगों ने डीडीसीए को बदनाम करने की कोशिश की लेकिन मैं उसका गौरव बढ़ाऊंगा। डीडीसीए से मुझे पावर नहीं चाहिए, 25 साल में बहुत पावर देखी, उस पावर से डीडीसीए को मज़बूत करूंगा। मेरा वादा है आपसे डीडीसीए को लेकर आपके सारे सपने पूरा करूंगा। ''आसमां पर ठिकाने किसी के नहीं होते, जो जमीन पर नहीं होते वो किसी के नहीं होते।''
Latest Cricket News