A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड दौरे से हट सकती है भारतीय महिला क्रिकेट टीम - रिपोर्ट

इंग्लैंड दौरे से हट सकती है भारतीय महिला क्रिकेट टीम - रिपोर्ट

भारतीय टीम अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करेगी और फिर इसके बाद वह 14 दिन की क्वारंटीन पीरियड में रहेगी और फिर सितंबर में इंग्लैंड में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगी। 

Women Team India- India TV Hindi Image Source : GETTY Women Team India

लंदन| भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर में होने वाले प्रस्तावित इंग्लैंड दौरे से हट सकती है। मीडिया खबरों के मुताबिक, यह सीरीज पहले जून में खेली जानी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

ऐसा माना जा रहा था भारतीय टीम अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करेगी और फिर इसके बाद वह 14 दिन की क्वारंटीन पीरियड में रहेगी और फिर सितंबर में इंग्लैंड में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगी। सीरीज की तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका है।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए फिलहाल इस सीरीज को रोके जाने पर विचार किया जा रहा है।

साथ ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड भी दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज को आगे बढ़ाने पर विचार कर ही है और भविष्य में नया संशोधित कैलेंडर जारी किया जाएगा। इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए पिछले महीने ही 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी।

Latest Cricket News