यूएई में चार से नौ नवंबर तक महिला आईपीएल होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरा करके बायलेटरल क्रिकेट बहाल कर सकती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि महिला आईपीएल (चैलेंजर सीरिज) के बाद भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा कर सकती है लेकिन 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन के कारण बाधा पैदा हो सकती है।
उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय महिला टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिये श्रीलंका जा सकती है। क्वारंटीन की अवधि एक मसला है चूंकि हमने देखा कि बांग्लादेश पुरूष टीम का दौरा भी स्थगित हो गया । हमें उम्मीद है कि हमारी महिला टीम श्रीलंका जायेगी ।’’
ऐसी संभावना है कि महिला क्रिकेटर महिला आईपीएल के बाद सीधे श्रीलंका जायेंगे, जैसे पुरूष टीम सीधे आस्ट्रेलिया जायेगी।
महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने इसका स्वागत करते हुए कहा ,‘‘ यह काफी रोमांचक है और पूरी संभावना है कि भारतीय महिला टीम पुरूष टीम से पहले द्विपक्षीय क्रिकेट बहाल कर सकेगी ।’’
Latest Cricket News