टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की मदद के लिए सिडनी पहुंचे बल्लेबाजी कोच बांगर
बांगर पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों की मदद करेंगे जो अगले पांच दिन सिडनी में नेट सेशन में हिस्सा लेंगे।
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत भले ही आज से हो रही हो लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को सिडनी भेज दिया है जिससे कि टेस्ट विशेषज्ञों की पांच दिवसीय फॉर्मेट की तैयारी में मदद की जा सके। टेस्ट सीरीज की शुरुआत छह दिसंबर से होगी। भारतीय टीम अपना पहला टी20 मैच बुधवार को ब्रिस्बेन में खेलेगी लेकिन बांगर पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों की मदद करेंगे जो अगले पांच दिन सिडनी में नेट सेशन में हिस्सा लेंगे।
इस फैसले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया,‘‘बल्लेबाजी कोच बांगर हमारे एक थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान और लाजिस्टिक मैनेजर के साथ सिडनी पहुंच चुके हैं। न्यूजीलैंड से टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी भी पहुंच चुके हैं जो 28 नवंबर से होने वाले फर्स्ट क्लास मैच से पहले बांगर की देखरेख में ट्रेनिंग करेंगे। ’’
अधिकारी ने कहा,‘‘पृथ्वी और हनुमा दोनों पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं। 25 नवंबर तक वे बांगर की कोचिंग में अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय और पार्थिव पटेल के साथ ट्रेनिंग करेंगे।’’
उन्होंने कहा,‘‘रवि शास्त्री वहां है और विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर भी हैं इसलिए बेहतर यही है कि संजय ऑस्ट्रेलियाई हालात की अपनी समझ के साथ पहली बार दौरे पर गए खिलाड़ियों की मदद करें।’’
हालांकि मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की तेज गेंदबाजी जोड़ी के कुछ दिनों में यहां पहुंचने की उम्मीद है और टेस्ट टीम के सदस्य न्यू साउथ वेल्स ग्रेड क्रिकेट के नेट गेंदबाजों का सामना करेंगे।
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा,‘‘हमारे दूसरी पंक्ति के तेज गेंदबाजों के न्यूजीलैंड में होने और रणजी ट्रॉफी चलने के कारण हमने महसूस किया कि किसी ऐसे गेंदबाज को नहीं बुलाया जाए जो प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहा है। हमने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की और न्यू साउथ वेल्स से अच्छे नेट गेंदबाज मुहैया कराए जाएंगे।’’