A
Hindi News खेल क्रिकेट वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को मिला मौका, ये खिलाड़ी बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को मिला मौका, ये खिलाड़ी बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।

Team-India- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस टीम में बुमराह और भुवनेश्वर को आराम दिया गया है वहीं टीम में कार्तिक की जगह युवा ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। मोहम्मद शमी की भी वनडे टीम में वापसी हुई है वहीं खलील अहमद को भी टीम में बरकरार रखा गया है।

वहीं एशिया कप में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले केधार जाधव को इस टीम में जगह नहीं मिली है। इसी के साथ भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी शायद अपनी चोट से अभी तक उभर नहीं पाए हैं जिस वजह से उन्हें अभी टीम में शामिल किया गया है।

ओपनिंग जोड़ी के लिए टीम में शिखर धवन और रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल को भी जगह दी गई है। मिडल ऑडर में कोहली के साथ अंबाति रायडू, मनीष पांडे होंगे और वहीं बीच एशिया कप में आकर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले रविंद्र जडेजा को जगह मिली है।

गेंदबाजी की कमान अनुभवी मोहम्मद शमी के साथ युवा खलील अहमद और शर्दुल ठाकुर को सौंपी गई है। वहीं स्पिन की जिम्मेदारी इस बार भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल मिलकर उठाएंगे। 

टीम में ऋषभ पंत को भी जगह मिली है अब देखने वाली बात यह होगी की उन्हें जगह मिलती है या नहीं।

टीम
 विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाति राडयू, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी(विकेट कीपर), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, महोम्मद शमी, खलील अहमद, शर्दुल ठाकुर, केएल राहुल

Latest Cricket News