A
Hindi News खेल क्रिकेट तो इस वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार

तो इस वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार

नागपुर में 24-28 नवंबर तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय दल की घोषणा की गयी है।

Bhuvneshar Kumar, Shikhar Dhawan - India TV Hindi Bhuvneshar Kumar, Shikhar Dhawan

नई दिल्ली: तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार और सीनियर ओपनर शिखर धवन को उनकी निजी वजहों से शामिल नहीं किया गया है। नागपुर में 24-28 नवंबर तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय दल की घोषणा की गयी है।

अपनी शादी के कारण भुवनेश्वर अगले दो टेस्टों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। शिखर भी निजी कारण से दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बीसीसीआई ने कहा गया, ‘‘बीसीसीआई सूचित करना चाहता है कि भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। दोनों ने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से निजी कारणों से नाम शामिल नहीं करने का अनुरोध किया था।’’

भारतीय टेस्ट टीम के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं : विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल , एम विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा , विजय शंकर।

Latest Cricket News