A
Hindi News खेल क्रिकेट अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देना होगा 'यो-यो' टेस्ट

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देना होगा 'यो-यो' टेस्ट

भारत और अफगानिस्तान के बीच 14 जून से ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाना है।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

भारत को 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि अफगानिस्तान इस मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली है। वहीं, भारतीय टीम अफगानिस्तान से किसी भी हाल में नहीं हारना चाहेगी। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को एक कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। दरअसल, खबरें हैं कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 8 जून को 'यो-यो' टेस्ट से गुजरना होगा। भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 14 जून को खेलना है और उससे पहले 8 को भारतीय खिलाड़ियों को ये टेस्ट देना होगा।

इस टेस्ट के जरिए भारत अपने क्रिकेट सीजन की शुरुआत करेगा और सीजन से पहले खिलाड़ियों के टेस्ट की रिपोर्ट बीसीसीआई के पास जाएगी। मामले पर बोलते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, 'सभी खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट देना जरूरी है। भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका हो लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को ये टेस्ट देना होगा। ये एक प्रक्रिया है और हर किसी को इससे गुजरना होगा। इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों को भी आने वाले हफ्ते में यो-यो टेस्ट देना होगा।'

भारतीय टीम के अलावा इंडिया ए के खिलाड़ियों को भी ये टेस्ट देना होगा। आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा की जगह दिनेश कार्तिक को चुन लिया गया है। साहा चोटिल हो गए हैं और बीसीसीआई ने उनकी जगह कार्तिक को टीम इंडिया में जगह दी है। इसके साथ ही कार्तिक 8 साल के बाद कोई टेस्ट खेलने वाले हैं।

Latest Cricket News