A
Hindi News खेल क्रिकेट NDTL की मान्यता रद्द होने के बाद नाडा पर भड़के आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, कहा- अब कौन भरेगा पैसा

NDTL की मान्यता रद्द होने के बाद नाडा पर भड़के आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, कहा- अब कौन भरेगा पैसा

भारतीय ओलंपिक संघ ने वाडा से मान्यता प्राप्त देश की एकमात्र लेबोरेटरी के निलंबन के लिये राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी को दोषी ठहराया है।

<p>एनडीटीएल की मान्यता...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES एनडीटीएल की मान्यता रद्द होने के बाद नाडा पर भड़के आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, कहा- अब कौन भरेगा पैसा

भारतीय ओलंपिक संघ ने वाडा से मान्यता प्राप्त देश की एकमात्र लेबोरेटरी के निलंबन के लिये राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी को दोषी ठहराते हुए कहा कि नाडा की गलतियों ने देश में डोपिंग निरोधक कार्यक्रम का मार्ग अवरूद्ध कर दिया है।

वाडा ने राष्ट्रीय डोप टेस्टिंग लेबोरेटरी को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं पाये जाने के कारण छह महीने के लिये निलंबित कर दिया। नाडा अगले 21 दिन में इसके खिलाफ अपील कर सकता है। आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, ‘‘अब हमें रूपयों की बजाय डालर में भुगतान करना होगा। मुझे चिंता इस बात की है कि अतिरिक्त लागत कौन वहन करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल महासंघ अतिरिक्त लागत वहन करने की स्थिति में नहीं है और नाडा की गलतियों का खामियाजा हम क्यो भुगतें।’’ बत्रा ने कहा कि वाडा से बार बार सूचित किये जाने के बावजूद नाडा हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मसला आंतरिक रूप से पिछले एक साल से चल रहा था। वाडा बारंबार एनडीटीएल की टेस्ट पद्धतियों को लेकर कमियां गिना रहा था लेकिन नाडा ने कुछ नहीं किया।’’ नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल से बार बार प्रयास के बावजूद संपर्क नहीं हो सका। 

Latest Cricket News