A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI ने घरेलू सीजन का कार्यक्रम किया घोषित, उत्तराखंड, बिहार सहित 9 नई टीमें शामिल

BCCI ने घरेलू सीजन का कार्यक्रम किया घोषित, उत्तराखंड, बिहार सहित 9 नई टीमें शामिल

बीसीसीआई ने इस बार रणजी ट्रॉफी में नौ नई टीमों को शामिल किया है जिससे टीमों की संख्या 37 हो गई है।

<p>विदर्भ</p>- India TV Hindi विदर्भ

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आगामी 2018-19 घरेलू सीजन में पुरुष एवं महिल टूर्नामेंट्स को मिलाकर सभी आयु वर्ग में कुल 2,000 मैचों का आयोजन करेगा। बीसीसीआई ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत 17 अगस्त में होने वाली दलीप ट्रॉफी से होगी। वहीं देश के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज एक नंबवर से होगा जो छह फरवरी 2019 तक चलेगा। 

दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 17 अगस्त से होगी जो आठ सितंबर को खत्म होगा। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी इस बार 17 सितंबर से खेली जाएगी जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं देवधर ट्रॉफी 23 से 27 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। 

बीसीसीआई ने इस बार रणजी ट्रॉफी में नौ नई टीमों को शामिल किया है जिससे टीमों की संख्या 37 हो गई है। इन सभी टीमों को तीन इलीट ग्रुप-ए,बी,सी में बांटा जाएगा। ग्रुप-सी में 10 टीमें होंगी। इन नौ नई टीमों में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम और उत्तराखंड हैं। 

इन नौ टीमों के प्लेट ग्रुप में रखा गया है। इन टीमों में जो टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी उसे अगले सीजन में ग्रुप-सी में रखा जाएगा। ग्रुप-सी से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली टीमें अगले सीजन में ग्रुप-ए और बी में खेलेंगी। 

सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी 37 टीमें होंगी। यह टूर्नामेंट ईरानी ट्रॉफी के बाद खेल जाएगा। 

वहीं सीनियर महिला टीम अपने घरेलू सीजन की शुरुआत टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी से करेगी जबकि वनडे लीग एक से 29 दिसंबर के बीच खेली जाएगी। 

वनडे चैलेंजर ट्रॉफी चार जनवरी 2019 से आठ जनवरी 2019 के बीच खेली जाएगी। वहीं टी-20 लीग 20 फरवरी 2019 से 13 मार्च 2019 के बीच आयोजित की जाएगी। 

Latest Cricket News