A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v ENG : टीम इंडिया ने पास किया पहला COVID-19 टेस्ट, परिवार साथ रखने की मिली मंजूरी

IND v ENG : टीम इंडिया ने पास किया पहला COVID-19 टेस्ट, परिवार साथ रखने की मिली मंजूरी

भारतीय क्रिकेटरों का गुरुवार को आरटी पीसीआर का पहला परीक्षण नेगेटिव रहा है।

<p>IND v ENG : टीम इंडिया ने...- India TV Hindi Image Source : GETTY IND v ENG : टीम इंडिया ने पास किया पहला COVID-19 टेस्ट, परिवार साथ रखने की मिली मंजूरी

चेन्नई। भारतीय क्रिकेटरों का गुरुवार को आरटी पीसीआर का पहला परीक्षण नेगेटिव रहा और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले दो फरवरी से अभ्यास शुरू करने के लिये अभी दो और परीक्षणों से गुजरना होगा। चार मैचों की सीरीज पांच फरवरी से शुरू होगी।

घर खरीदने के लिए कन्फ्यूज पंत ने फैन्स से पूछा सवाल तो फिर सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

पूरी भारतीय टीम पहले ही चेन्नई पहुंच चुकी है और दोनों टीमें लीला पैलेस होटल में ठहरी हुई हैं। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) आईपीएल बायो बबल की तरह ही है। हमारे खिलाड़ियों का एक आरटी पीसीआर परीक्षण हो चुका है और अभ्यास शुरू करने से पहले अभी दो परीक्षण और होने हैं। अभी खिलाड़ी अपने कमरों में ही रहेंगे।’’

कोहली और रहाणे की कप्तानी में क्या है बड़ा अंतर, गेंदबाजी कोच ने किया खुलासा

खिलाड़ियों को अनुकूलन विशेषज्ञ निक वेब और सोनम देसाई की देखरेख में अपने कमरों में व्यायाम करके यह समय बिताना होगा। इसके अलावा बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को अपने परिवार साथ रखने की अनुमति दे दी है क्योंकि कड़े पृथकवास के दौरान उन्हें बेहद एकांत में रहना पड़ सकता है। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और आलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने परिवारों के साथ पहुंचे हैं।

Latest Cricket News