कोरोना के बीच भारतीय क्रिकेटर एसोसिएशन ने अन्य खिलाड़ियों की मदद के लिए जमा किये 57 लाख
भारतीय क्रिकेटर संघ ( आईसीए ) ने आगे आकर अन्य क्रिकेटरों की आर्थिक कमजोरी को मदद पहुंचाने का फैसला किया है।
कोरोना महामारी के चलते जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई हैं वहीं भारतीय क्रिकेटर संघ ( आईसीए ) ने आगे आकर अन्य क्रिकेटरों की आर्थिक कमजोरी को मदद पहुंचाने का फैसला किया है। इनकी लिस्ट में जहां पहले से ही 25-30 क्रिकेटर शामिल थे वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 35 से 40 भी हो गई हैं। जिसके अंतर्गत आईसीए इन खिलाड़ियों की मदद करेंगे और उन्हें हर सुविधा पैसा जमाकर प्रदान करेंगे।
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के बीच संकट में फंसे क्रिकेटरों के लिए आईसीए ने अब तक 57 लाख रुपये का राहत फंड जमा कर लिया है। आईसीए 22 मई को मदद हासिल करने वाले खिलाड़ियों अंतिम सूची तैयार करेगा। इसमें पांचों क्षेत्र (उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मध्य) के क्रिकेटर शामिल होंगे। आ
आईसीए के सूत्र ने पीटीआई-भाषा को शनिवार को बताया, ‘‘ अब तक 57 लाख रुपये (10 लाख रुपये आईसीए का योगदान मिलाकर) जमा किये गये है। इससे आईसीए पहले की तुलना में अधिक क्रिकेटरों की मदद कर सकता है। यह निकाय 22 मई तक और अधिक दान स्वीकार करना जारी रखेगा। इसके बाद अंतिम सूची तैयार की जाएगी।’’
बता दें कि इसमें उन क्रिकेटरों को मदद की पेशकश की जाएगी जिनके पास नौकरी नहीं है। जिन्हें बीसीसीआई या उनके संबंधित राज्य संघों से पेंशन नहीं मिलता है। सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इसके लिए आर्थिक योगदान दिया है। पिछले साल अस्तित्व में आये आईसीए के साथ 1750 पूर्व क्रिकेटर पंजीकृत हैं। इसके संचालन के लिए फरवरी में बीसीसीआई से 2 करोड़ रुपये का प्रारंभिक अनुदान मिला था।
यह भी पढ़ें- आदिल रशीद ने चुनी अपनी वर्ल्ड इलेवन टीम, धोनी समेत ये बड़े नाम गायब
वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना वायरस के मामले 80 हजार के पार जाने के चलते बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल को पहले 15 अप्रैल तक और अब अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। ऐसे में अगर ये लीग इस साल नहीं होती है तो बीसीसीआई को काफी नुकसान होगा। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई इस साल के अंत तक आईपीएल को करवा सकता है।
यह भी पढ़ें- श्रीलंका ने BCCI से जुलाई में होने वाले दौरे को रद्द नहीं करने की अपील की