A
Hindi News खेल क्रिकेट अटल जी के देहांत पर बीसीसीआई, सचिन तेंदुलकर, समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

अटल जी के देहांत पर बीसीसीआई, सचिन तेंदुलकर, समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे 11 जून से एम्स में भर्ती थे।

अटल बिहारी वाजपेयी- India TV Hindi Image Source : GETTY अटल बिहारी वाजपेयी

नई दिल्ली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे 11 जून से एम्स में भर्ती थे। कल देर शाम तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। एम्स ने आज शाम को बयान जारी कर बताया, 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त 2018 को शाम 05.05 बजे अंतिम सांस ली। पिछले 36 घंटों में उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी। हमने पूरी कोशिश की पर आज उन्हें बचाया नहीं जा सका।' 

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरे देश में शोक मनाया जा रहा है। पूरा देश अपने इस प्यारे नेता को श्रद्धांजलि दे रहा है। राजनीति से लेकर खेल जगत तक हर कोई उन्हें अपने-अपने शब्दों में श्रद्धांजली दे रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा- "भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त करता है। अटलजी ने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया।"

बीसीसीआई के अलावा भारत रत्न पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी अटल जी के देहांत पर शोक व्यक्त किया है। सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा- "भारत को आज गहरी क्षति हुई है। हमारे देश में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का योगदान अनगिनत रहा है। उनके चाहने वालों के लिए मेरी संवेदनाएं।"

सचिन के अलावा वीरेंदर सहवाग ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "आसमान को छू गया, जो आसमान सा विशाल थ, धरती में सिमट गया, जो मिट्टी जैसा नर्म था। कौन है जो अटल रह पाया जिंदगी भर, अटल बनकर वो जिंदगी को पा गया। ओम शांति अटल बिहारी वाजपेयी।"

Latest Cricket News