A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय गेंदबाज अशोक डिंडा को बंगाल की रणजी टीम से किया बाहर, जानिए क्या है असली वजह

भारतीय गेंदबाज अशोक डिंडा को बंगाल की रणजी टीम से किया बाहर, जानिए क्या है असली वजह

बंगाल ने तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को गुजरात के खिलाफ रणजी ट्राफी मुकाबले के लिए सोमवार को घोषित 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी। 

Ashok Dinda- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Ashok Dinda

कोलकाता| बंगाल ने अनुभवी तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को गुजरात के खिलाफ तीन जनवरी से खेले जाने वाले रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए के मुकाबले के लिए सोमवार को घोषित 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी। 

भारत के लिए 13 एकदिवसीय और नौ टी20 खेलने वाले डिंडा को आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच से पहले गेंदबाजी कोच राणादेब बोस के साथ ‘‘दुर्व्यवहार’’ और फिर माफी मांगने से इनकार करने पर टीम से बाहर कर दिया गया था। 

सीएबी के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने कहा, ‘‘ टीम प्रबंधन की राय के आधार पर, चयनकर्ताओं ने डिंडा को अभी टीम में शामिल करने पर विचार नहीं किया।’’ 

खराब फार्म से जूझ रहे सुदीप चटर्जी की जगह बायें हाथ के नये बल्लेबाज काजी जुनैद सैफी को टीम में शामिल किया गया है। 

टीम इस प्रकार है:- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक रमन, मनोज तिवारी, अनुस्तुप मजुमदार, श्रीवत्स गोस्वामी, अर्नब नंदी, रित्विक राय चौधरी, इशान पोरेल, शाहबाज अहमद, सुदीप घरामी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, कौशिक घोष, बी अमित, अयान भट्टाचार्य और काजी जुनैद सैफी। 

Latest Cricket News