A
Hindi News खेल क्रिकेट डे-नाईट टेस्ट मैच में कप्तानो को गुलाबी गेंद देंगे सेना के जवान

डे-नाईट टेस्ट मैच में कप्तानो को गुलाबी गेंद देंगे सेना के जवान

सेना के पैराट्रूपर दिन-रात्रि टेस्ट मैच में टॉस से तुरंत पहले दोनों टीमों के कप्तानों को गुलाबी गेंद सौंपेंगे। 

Pink Ball- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Pink Ball

कोलकाता। सेना के पैराट्रूपर ईडन गार्डन्स में भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू होने वाले ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट मैच में टॉस से तुरंत पहले दोनों टीमों के कप्तानों को गुलाबी गेंद सौंपेंगे। 

बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, ‘‘पैराट्रूपर दो गुलाबी गेंद के साथ विकेट के ऊपर आयेंगे। हमने सेना (पूर्वी कमान) के साथ इस योजना की चर्चा की है। ’’ सेना मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाएगी। इसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन की घंटी बजायेंगी। 

बता दें की भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। जिसमें तमाम बड़ी हस्तियों के शामिल होने की चर्चा है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस ऐतिहासिक फैसले को अंजाम देने के लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर शुरू कर दी है। वहीं दोनों टीम के खिलाड़ियों ने भी पहली बार पिंक बॉल से निपटने के लिए जमकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। इस तरह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जल्द ही जुड़ने वाला है जिसमें सेना का हिस्सा बनना और भी ख़ास है। 

 

Latest Cricket News