एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम के ऐलान के बाद युवा विकेट कीपर ऋषभ पंत और अंबाति रायुडू को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों का नाम इन 15 खिलाड़ियों में नहीं है। ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक का चयन हुआ है वहीं रायुडू की जगह विजय शंकर को जगह मिली है।
अंबाति रायुडू को पिछले काफी समय से नंबर चार के खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था। भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने यह कह भी दिया था कि रायुडू भारतीय वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन पिछले एक दो सीरीज में जिस तरह का उनका परफॉर्मेंस रहा है उसे देखकर शायद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर रखना ही सही समझा।
ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को चुने जाने के पीछे बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि बड़े मैचों में विकेटकीपिंग के अनुभव के कारण कार्तिक को चुना है। उन्होंने कहा कि कार्तिक प्रेशर में अच्छा खेलते हैं। उन्होंने प्रेशर हैंडल करना आता है।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा (वाइस कैप्टन), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएसडी (विकेट कीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा
Latest Cricket News