A
Hindi News खेल क्रिकेट वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान, साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत

वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान, साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के सभी मुकाबले लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना इंटरनेशनल सटेडियम में खेला जाएगा।

India Women’s squad, ODI and T20I, South Africa - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BCCIWOMEN India Women’s Team

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज के सभी मुकाबले लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना इंटरनेशनल सटेडियम में खेला जाएगा।

सीरीज की शुरुआत वनडे मुकाबले से होगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 7 मार्च को खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज का पहला मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 21 मार्च को होगा जबकि तीसरा टी-20 मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- 'गुजरात में नहीं मिलती है शराब', दो दिन में मैच हुआ खत्म तो रवि शास्त्री पर बनने लगे मीम्स

वनडे सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई दिग्गज मिताली राज रही हैं जबकि टी-20 फॉर्मेट में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का वनडे टीम- मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), स्वेता वर्मा (विकेटकीपर) ), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी। प्रत्यूषा, मोनिका पटेल।

यह भी पढ़ें- आईपीएल में हुई तकरार के बाद अब कोहली की कप्तानी पर यह क्या बोल गए सुर्यकुमार !

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का टी-20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुण रेड्डी , राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी। प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर।

Latest Cricket News