हैमिल्टन: भारतीय कप्तान मिताली राज शुक्रवार को 200 वनडे क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई। यह कप्तान के तौर पर उनका 123वां मैच है, जो रिकॉर्ड है। 36 साल की मिताली वनडे क्रिकेट में सात शतक समेत 51.33 की औसत से सबसे ज्यादा 6622 रन बना चुकी हैं।
वह अपने 200वें मैच में 28 गेंदों में नौ रन ही बना सकी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 149 रन पर आउट हो गई। मिताली ने दूसरे वनडे में नाबाद 63 रन बनाये।
आपको बता दें कि मिताली ने वनडे में डेब्यू जून 1999 में किया था और आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला मैच खेला था। डेब्यू मैच में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 114 रन की पारी खेली थी। उस समय उनकी उम्र 16 साल 205 दिन थी और शतक जड़ने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बनी थी।
मिताली 10 टेस्ट और 85 टी20 मैच भी खेल चुकी है।
Latest Cricket News