नई दिल्ली: धोनी के धुरंधरों की आज सारी मेहनत धरी की धरी रह गई। अंतिम ओवर में रोमांच बढ़ा, लेकिन अरविंद की एक फुलटॉस गेंद ने इसे भी फीका कर मैच मेहमानों की झोली में गिरा दिया। इस मैच में डुमिनी और डीविलियर्स की अर्धशतकीय पारी रोहित शर्मा के शतक पर भारी पड़ी। गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने 200 रन का लक्ष्य दिया था।
भारत में मेहमान-
मेहमान अफ्रीका इस दौरे में तीन टी-20, पांच एकदिवसीय और और चार टेस्ट मैच खेलेगी। साउथ अफ्रीका का टीम भारत में 72 दिन बिताएगी। आपको बता दें कि सीरीज़ के पहले साउथ अफ्रीका अभ्यास मैच में इंडिया ए से हार गई थी।
भारत में पहली बार मुकाबिल हुए चोकर्स और हम-
दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही टीमों ने पहली बार भारत में एक दूसरे से खिलाफ टी20 मैच खेला। वैसे अब तक दोनों ने 8 मैच खेले हैं जिसमें से टीम इंडिया को छह मैचों में जीत मिली है जबकि साउथ अफ़्रीका सिर्फ दो ही बार जीत पाई है। टी-20 विश्व कप में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। 5 मुक़ाबलों में टीम इंडिया ने चार बार साउथ अफ्रीका को शिक़स्त दी है।
टीम
टीम इंडिया:
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडू, मोहित शर्मा, आर अश्विन, श्रीनाथ अरविंद।
दक्षिण अफ्रीका:
फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), काइल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मर्चेट डी लैंज, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडी ली, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबाडा, एल्बी मोर्केल।
Latest Cricket News