A
Hindi News खेल क्रिकेट सावधान गब्बर... होशियार पंड्या-जडेजा, 7 दिन बाद मैदान पर ना उड़ जाए होश, घर में बज रही है खतरे की घंटी!

सावधान गब्बर... होशियार पंड्या-जडेजा, 7 दिन बाद मैदान पर ना उड़ जाए होश, घर में बज रही है खतरे की घंटी!

मुकाबले में राशिद खान की गेंद कब किसका डब्बा गोल कर दे ये क्रिकेट के बड़े से बड़े पंडित को भी नहीं पता।

<p>टीम इंडिया</p>- India TV Hindi टीम इंडिया

मुकाबले में राशिद खान की गेंद कब किसका डब्बा गोल कर दे ये क्रिकेट के बड़े से बड़े पंडित को भी नहीं पता लेकिन बैंगलोर से करीब ढाई हजार किलोमीटर दूर उनके धमाके की गुंज पूरी दुनिया को सुनाई दे रही है और समझ में भी आ रही है। भले ही ये जीत बांग्लादेश की टीम पर हो, लेकिन इस जीत के बाद टीम इंडिया के दिग्गजों को आंखे खोलने पर मजबूर कर दिया है। 

राशिद अपने पहले ओवर में सिर्फ 4 रन देते हैं। राशिद के दूसरे ओवर में तमीम किसी तरह 4 रन लेने में कामयाब होते हैं। राशिद खान एकबार फिर 16वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आते हैं और इसबार अपने तीसरे ओवर में वो पहले शकीब अल हसन का शिकार करते हैं। फिर पवेलियन लौटने की बारी आती है तमीम इकबाल की और मोसद्देक होसेन को आउट कर पूरा पासा ही पलट देते हैं....

सोम्या सरकार को आउट कर राशिद अपने चौथे ओवर में बची-खुची कसर भी निकाल लेते हैं। राशिद ने सिर्फ 12 रन देकर 3 की इकोनमी रेट से 4 विकेट झटके। जाहिर है जब खेल इतना खतरनाक हो तो इमरजेंसी जैसी हालत तो होगी ही और वो भी तब जब आईपीएल में राशिद ने केएल राहुल को 2 बार आउट किया है तो आर अश्विन और करुण नायर भी उनके शिकार बने हैं। विराट और धोनी भले ही टेस्ट में टीम के हिस्सा ना हों लेकिन राशिद की गेंद पर चकमा खा चुके हैं और यही वजह है कि भले ही राशिद बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पवेलियन जाने का इशारा कर रहे हैं लेकिन उनकी नजर टीम इंडिया पर है

Latest Cricket News