वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का विकेट लेकर केसरिक विलियम्स ने अपना बदला शांति से पूरा कर लिया है। कप्तान कोहली को 19 रन पर पवेलियन भेजने के बाद केसरिक ने कुछ इस अंदाज में जश्न मनाया की सब देखते रह गए।
दरअसल, तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में कप्तान कोहली ने केसरिक के एक ओवर में 23 रन मारे थे। जिसमें पहली दो गेंदों में बाउंड्री मारने के बाद विराट कोहली ने केसरिक को उन्ही के अंदाज में पर्ची काट कर स्लेज किया था। जिसके जवाब में उस समय भी केसरिक शांत रहे थे और बस मुस्कुराकर निकल गए थे।
ऐसे में दूसरे टी20 मैच में एक बार फिर कप्तान कोहली और जब केसरिक का सामना हुआ तो इस बार बाजी कोहली ने नहीं बल्कि केसरिक ने मारी। केसरिक ने पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली को अपनी स्पिन गेंदबाजी के जाल में फंसाया और अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों की तरफ उनसे मूहं में ऊँगली रखकर शांत रहने की अपील की। हालांकि दूसरी तरफ कोहली बिना कोई रिएक्शन किए आउट होने के बाद शांति से पवेलियन चल दिए और केसरिक ने भी शांत रहकर कप्तान कोहली से बदला ले लिया।
बता दें की पहले मैच में केसरिक की पर्ची फाड़ने के बाद कप्तान कोहली ने प्रेसवार्ता में बताया कि विलियम ने ऐसे ही पर्ची फाड़ने के अंदाज में कोहली को साल 2017 में स्लेज किया था। विलियम ने जमैका में खेले गए इस मुकाबाले में विराट कोहली को आउट करने के अपने सिंगनेचर स्टारइल में कोहली को डगआउट में वापस जाने का इशारा किया था। जिसके बाद कोहली ने उन्हें उसी अंदाज में जवाब दिया था। हालांकि अब केसरिक ने शांत रहकर इस पर्ची फाड़ने वाले स्टाइल को शायद रोक दिया है।
Latest Cricket News