भारत के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबरी की दहलीज पर ला खड़ा कर दिया है। जिसमें काफी लम्बे समय बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले विंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने धाकड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाई। दूसरे टी20 मैच में 'मैन ऑफ द मैच' बने सिमंस ने 67 रनों की पारी खेली जिसके चलते टीम को भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत मिली।
इस तरह 45 गेंदों में खेली 67 रन की पारी में 4 चौके और 4 छक्के मारने वाले सिमंस ने मैच के बाद कहा, "जैसे भारत के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छी चुनौती होती है। कुछ समय के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला, सर्किट पर वापस आना अच्छा है। वे लोग बॉल वन से अटैक पर जा सकते हैं। लेकिन मैं थोड़ा पुराना स्कूल वाले क्रिकेट खेलता हूँ।"
इतना ही नहीं काफी लम्बे समय बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने और युवा वेस्टइंडीज टीम के सामने खुद के रोल को समझते हुए सिमंस ने कहा, "शुरू में मेरा काम समय लेकर खेलना होता है। टीम में मेरी भूमिका को मैं अच्छे से समझ रहा हूँ। पावरप्ले में मेरा काम थोडा मार कर खेलना है जिसमें बल्लेबाजी करना आसान होता है। मैंने बस खुद को एक बार विकेट पर सेट किया और उसके बाद आराम से शॉट्स खेले।"
गौरतलब है की भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा शिवम दुबे की 54 रन की पारी के दमपर वेस्टइंडीज के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज सिमंस 67 और एविन लुईस 40 ने मैच को शुरू में ही हल्का कर दिया और अंत तक जाते-जाते वेस्टइंडीज टीम ने आसानी से जीत हासिल की।
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने जबकि दूसरा वेस्टइंडीज ने जीतकर इसे 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। ऐसे में तीसरा और अंतिम टी20 मैच 11 दिसंबर को मुम्बई में खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया जीत हासिल कर घर में सीरीज बचाने उतरेगी जबकि वेस्टइंडीज की टीम जीत हासिल कर इतिहास रचना चाहेगी।
Latest Cricket News