A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs WI: कोहली ने इस कैरिबियाई गेंदबाजी की काटी थी पर्ची, अब मिल सकता है आईपीएल का टिकट

Ind vs WI: कोहली ने इस कैरिबियाई गेंदबाजी की काटी थी पर्ची, अब मिल सकता है आईपीएल का टिकट

फ्रेंचाइजी के पास 73 खाली स्थानों को भरने के लिए 332 खिलाड़ियों का एक पूल होगा। जबकि इसके लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

Kesrick Williams- India TV Hindi Image Source : AP Kesrick Williams

टीम इंडिया के हाथो तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते उसे मुंबई के वानखेड़े में खेले जाने वाले मैच में 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में वेस्टइंडीज सीरीज तो हारी लेकिन उसके एक खिलाड़ी की चांदी हो गई। जी हाँ वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स को आईपीएल की नीलामी लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। जिसके चलते वो 24वें ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें फ्रेंचाईसी के कहने पर टीम में शामिल किया गया।  

इस लिस्ट में केसरिक विलियम्स के साथ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन, लेग स्पिनर एडम जाम्पा, बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और सरे के बल्लेबाज विल जैक शामिल हैं, जिन्होंने एक टी10 मैच में 25 गेंदों में तूफानी शतक जमाया था।

फ्रेंचाइजी के पास 73 खाली स्थानों को भरने के लिए 332 खिलाड़ियों का एक पूल होगा। जबकि इसके लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। 

गौरतलब है कि इस कैरेबियाई गेंदबाज ने विराट कोहली के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता के बाद सुर्खियां बटोरीं, जो हाल ही में समाप्त हुई। तीन-टी 20 मैचों की श्रृंखला में केसरिक ने शानदार गेंदबाजी की। कोहली ने पहले T20I में विलियम्स के एक ओवर में 23 रन मारकर पहले उनकी पर्ची फाड़ दी थी जिसके बाद दूसरे टी20 में कोहली का विकेट लेने के बाद इस गेंदबाज ने मौन रहकर इस विवाद को खत्म करने का ऐलान किया था।

ऐसे में अगर केसरिक विलियम्स को कोई फ्रेचाईसी खरीदती है तो हमें कोहली और केसरिक के बीच की जंग आईपीएल के अगले सीजन 2020 में भी देखन को मिलेगी। 

बता दें कि टी-20 प्रारूप में केसरिक के आंकड़े काफी शानदार हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 24 टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 41 विकेट लिए हैं। जबकि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में उन्होंने 79 मैचों में 21।32 के औसत और 8।44 के इकोनोमी रेट से 108 टी20 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News