Ind vs Wi 2nd Test: 'एशिया किंग' के बाद 'कैरिबियाई किंग' बने बुमराह, टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय
जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए।
वेस्टइंडीज की विंबलडन कही जाने वाली सबीना पार्क की हरी घास विकेट पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पारी के चौथे ओवर में हैट्रिक लेकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बार फिर अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिखवा लिया है। इस तरह हाल ही में एशिया किंग बने बुमराह ने जैसे ही ये कारनामा रचा वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टेस्ट क्रिकेट हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। इतना ही नहीं अपने स्पेल के दौरान दूसरे दिन बुमराह ने हैट्रिक समेत 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
टीम इंडिया के बूम-बूम बुमराह ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर डैरेन ब्रावो (4) को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। अगली गेंद पर उन्होंने शामरा ब्रुक्स (0) को पगबाधा आउट किया। बुमराह ने हैट-ट्रिक बॉल यॉर्कर फेंका। गेंद रोस्टन चेज के पैर में जाकर लगी। बुमराह ने अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया। जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने बिना देर किए डीआरएस लेने का फैसला किया। डीआरएस में अंपायर को अपना डिसीजन पलटना पड़ा और इस तरह जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए।
इस तरह जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक से पहले ये कारनामा टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह और इरफ़ान पठन भी अपने नाम कर चुके हैं। हरभजन सिंह ने साल 2001 में ऐतिहासिक कोलकाता टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में हैट-ट्रिक लिया था। भारत ने फॉलोऑन खेलने के बावजूद यह टेस्ट मैच जीता था। वीवीएस लक्ष्मण ने इसी मैच में 281 रनों की यादगार पारी खेली थी।
जबकि इरफान पठान ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट मैच में हैट-ट्रिक लेकर सुनहरा इतिहास रचा था।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी बुमराह ने 5 विकेट चटकाए थे। यह मुकाबला भारत ने 318 रन से अपने नाम किया। इस तरह साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 5 विकेट लेने वाले वो एशिया के एकमात्र गेंदबाज बने। जिसके चलते उन्हें एशिया किंग के नाम से जाना गया।
बता दें कि मैच में हनुमां विहारी के शतक और अंत में इशांत शर्मा के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 416 रन बनाए। जिसके जवाब में बुमराह ने अपने 9.1 ओवर के स्पेल में शानदार हैट्रिक समेत 6 विकेट लेते हुए कैरिबियाई टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जिससे दूसरे दिन के अंत तक सिर्फ 87 रन पर वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके हैं। ऐसे में अब वेस्टइंडीज के लिए वापसी की राह काफी मुश्किल हो गई है।