हनुमा विहारी के कायल हुए कभी उनके अंडर-19 कप्तान रहे उन्मुक्त चंद, कही ये बड़ी बात
उन्मुक्त चंद जिन्होंने हाल ही में दिल्ली की घरेलू टीम से इस्तीफ़ा देकर उत्तराखंड की टीम से बतौर कप्तान खेलने का फैसला किया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। हनुमा ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन फिफ्टी और एक सेंचुरी मारी। जिसके चलते वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 289 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। ऐसे में हनुमा की बल्लेबाजी के कायल हुए कप्तान विराट कोहली ने हनुमा के संयम और कौशल की जमकर तारीफ की, जिसके चलते टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ करने में टीम इंडिया को काफी मदद हुई।
इसी बीच वर्तमान कप्तान के साथ उनके अंडर 19 कप्तान रहे उन्मुक्त चंद भी हनुमा को खेलते देखकर काफी खुश हैं। दरअसल, साल 2012 में हनुमा विहारी अंडर-19 टीम का हिसा थे। जिस टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद थे। ऐसे में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में जब चंद से हनुमा के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "वो काफी अच्छा कर रहा है। उसने पहले घरेलू क्रिकेट में रनों का अम्बार लगाया और उसके बाद अब देश के लिए रन बना रहा है। मैं बहुत खुश हूँ और काफी गर्व भी है। वो बहुत अच्छा खिलाड़ी है।"
उन्मुक्त चंद जिन्होंने हाल ही में दिल्ली की घरेलू टीम से इस्तीफा देकर उत्तराखंड की टीम से बतौर कप्तान खेलने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम से उन्हें खेलने का पर्याप्त मौका नहीं मिल रहा था। जिसके चलते उन्होंने उत्तराखंड की टीम से अगला घरलू क्रिकेट सीजन खेलने का मन बनाया है। ऐसे में जब चंद से पूछा गया की कैसा लगता है जब आपकी टीम का साथी इंडिया के लिए खेलता है।
चंद ने कहा, "काफी अच्छा महसूस होता है जब अपना कोई खिलाड़ी अच्छा करता है और उसे चारों तरफ से बधाई मिलती है। मुझे पूरा विश्वास है कि हनुमा टीम इंडिया के लिए काफी लम्बे समय तक खेलेगा।"
बता दें कि हनुमा ने अपने करियर में अभी तक सभी 6 टेस्ट विदेशी सरजमीं पर खेलें है। जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 111 रन की पारी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। इतना ही नहीं मैच के बाद उन्होंने कहा की आगामी घरेलू सरजमीं पर पहली बार अक्टूबर माह में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से उत्साहित हूँ।