A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Wi: जीत के हीरो हनुमा ने भरी हुंकार, साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर भी मचाएंगे धमाल

Ind vs Wi: जीत के हीरो हनुमा ने भरी हुंकार, साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर भी मचाएंगे धमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 289 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हनुमा ने बनाए।

Hanuma Vihari, Man of The Match second test - India TV Hindi Image Source : BCCI Hanuma Vihari, Man of The Match second test 

भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अपने करियर के 6 सभी टेस्ट मैच घर से बाहर विदेशी सरजमीं पर खेले हैं। जिसमें वेस्टइंडीज के जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने करियर का शानदार पहला शतक मारा। ऐसे में हनुमा अब आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज को लेकर काफी उत्साहित है। जिसमें पहली बार उन्हें टीम इंडिया से घरेलू सरजमीं पर खेलने का मौका मिलेगा। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 289 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हनुमा ने पीटीआई से कहा, "मैंने अभी तक घरेलू दर्शकों के सामने व घरेलू मैदान में नहीं खेला है। जिसको लेकर उत्साहित हूँ।"

गौरलतब है कि हनुमा आंध्र प्रदेश से आते हैं और उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ शायद उनके घरेलू मैदान विशाखापट्टनम में टेस्ट मैच में खिलाया जाए। जिसके लिए हनुमा अभी से तैयार है। 

25 साल के हनुमा को वेस्टइंडीज के खिलाफ 257 रनों से दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक के चलते 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 

जिस पर उन्होंने कहा, "काफी अच्छा महसूस होता है जब आप अपना पहला टेस्ट शतक मारते हैं। पिछले मैच में करीब आकर शतक नही मार पाया था। हम 200 पर 5 विकेट गंवा चुके थे। उसके बाद मेरा लक्ष्य था कि पंत के साथ बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर किया जाए।"

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीत लिए हैं। जिसके चलते उसके 120 अंक हो गए हैं। अब भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर माह में घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसमें सबकी निगाहें पहली बार घरेलू सरजमीं पर बल्ला लेकर उतरने वाले हनुमा पर भी होंगी। 

Latest Cricket News