A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs WI: भारत की हार के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, कप्तान कोहली बने 'किंग'

Ind vs WI: भारत की हार के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, कप्तान कोहली बने 'किंग'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

India vs Westindies second T20I- India TV Hindi Image Source : AP India vs Westindies second T20I

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने दमदार वापसी करते हुए भारत को 8 विकेट से करारी हार का स्वाद चखाया। जिसके चलते तीन मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ पहुंची है। वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस मैच के हीरो रहे तो भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार के बावजूद एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।  

गौरतलब है की भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा शिवम दुबे की 54 रन की पारी के दमपर वेस्टइंडीज के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज सिमंस 67 और एविन लुईस 40 ने मैच को शुरू में ही हल्का कर दिया और अंत तक जाते-जाते वेस्टइंडीज टीम ने आसानी से जीत हासिल की। 

हालांकि इस दौरान मैच में कई रिकॉर्ड भी बने चलिए डालते हैं उन पर एक नजर:- 

1.) वेस्टइंडीज की भारत के खिलाफ ये 6वीं टी20 जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले गए थे। जिसमे से भारत की टीम ने 9 मैच जीते थे। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने 5 मैच जीते थे।

2.) शिवम दुबे को कप्तान विराट कोहली ने तीन नंबर पर भेजा जिसके चलते उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। शिवम ने 30 गेंदों में खेली 54 रन की पारी में 3 चौके व 4 छक्के मारें।

3.)टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। मैच में 19 रन बनाकर आउट होने वाले कोहली के अब अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 2563 रन हो चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा के 2562 रन है। इस तरह कोहली ने टीम की हार के बावजूद विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।

4.) वहीं वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक लगाया।

5.) 40 रन की पारी खेलने वाले विंडीज के अन्य सलामी बल्लेबाज एविन लुईस विश्व क्रिकेट में किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे अधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं। जिसमें पहले स्थान पर अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ई हैं जो आयरलैंड के खिलाफ 31 छक्के मार चुके हैं। 

छक्के - खिलाड़ी बनाम देश 
31 – हज़रतुल्लाह ज़ज़ई बनाम आयरलैंड
30 – आरोन फिंच बनाम इंग्लैंड
30 – क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड
28 – एविन लुईस बनाम भारत *
27 – मोहम्मद नबी बनाम आयरलैंड

6.) भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और उसे हार मिली इस तरह जनवरी 2018 से टी-20 में भारत का रिकॉर्ड पहले खेलते हुए काफी खराब रहा है:-

पहले बल्लेबाजी  (16 मैच): 8 जीत और 8 हार
बाद में बल्लेबाजी (18 मैच): 14 जीत और 3 हार (एक बेनतीजा)

7.) भारत ने इस मैच में 170 रन बनाये और वेस्टइंडीज को 171 रनों का लक्ष्य दिया जिसे उसने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह भारत ने अभी तक टी20 क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए जब भी 170 या उससे अधिक का स्कोर किया उसमें 8 बार हार मिली है। इसमें सबसे अधिक 3 बार वेस्टइंडीज ने हराया है। 

8.) भारत में सर्वाधिक छक्के बनाम भारत (टी-20):
15 WI हैदराबाद 2019
12 WI त्रिवेंद्रम 2019 *
11 WI मुंबई 2016
10 NZ राजकोट 2017
10 SL इंदौर 2017

Latest Cricket News